⚡आज से शुरु हो रहा है कार्तिक मास, तुलसी पूजन करने से बरसती है लक्ष्मी जी की विशेष कृपा
By Rajesh Srivastav
आश्विन मास की समाप्ति के साथ ही कार्तिक मास प्रारंभ हो जाता है. इस वर्ष कार्तिक महीने की शुरुआत आज यानी पहली नवंबर से हो रही है. मान्यता है कि इस पूरे माह श्रीहरि यानी विष्णु भगवान जल में निवास करते हैं.