‘विश्व नेत्रदान दिवस’ पर आप भी मरने के बाद अपने नेत्रों को दान करने का संकल्प ले सकते हैं और लोगों को इसके लिए जागरुक भी कर सकते हैं. इस बेहद खास अवसर पर आइए, निम्नलिखित प्रेरक कोट्स भेजकर हम किसी के अंधेरे जीवन को रोशन करने का संकल्प लें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
...