By Anita Ram
देश की समुद्री सुरक्षा के लिए भारतीय तटरक्षक बल को एक महत्वपूर्ण बल माना जाता है. यह बल समुद्री क्षेत्रों की रक्षा करने के साथ ही डकैती, तस्करी को रोकने और समुद्री आपदाओं को बचाने में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, स्लोगन्स के जरिए हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे कहकर बधाई दे सकते हैं.
...