गुजराती नव वर्ष के उत्सव को लोग एक-साथ मिलकर खुशियों के साथ मनाते हैं. इस दौरान लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई भी देते हैं. आप भी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रियजनों को विक्रम संवत 2077 की शुरुआत पर इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो विशेज, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस के जरिए हैप्पी गुजराती न्यू ईयर विश कर सकते हैं.
...