गुरु अर्जन देव सिंह के पुत्र एवं सिख समाज के छठे गुरु हरगोबिंद ऐसे पहले सिख थे, जिन्होंने शांति के साथ-साथ शौर्य का भी प्रदर्शन किया, वह पहले गुरु थे, जिन्होंने युद्ध में तलवारें भांजी, वे पहले सिख थे जिन्होंने अकाल तख्त का निर्माण कराया, वह पहले गुरु थे, जिन्होंने दो तलवारें रखने की परंपरा शुरू की.
...