गटारी अमावस्या के दिन महाराष्ट्र में रहने वाले लोग जमकर नॉनवेज और शराब का सेवन करते हैं, फिर अगले दिन से पूरे सावन इन चीजों का सेवन करने से परहेज करते हैं. श्रावण महीने में भगवान शिव की भक्ति में लीन शिवभक्त तामसिक चीजों के बजाय सात्विक आहार लेते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मराठी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर गटारी अमावस्या की बधाई दे सकते हैं.
...