सऊदी अरब में 1 मार्च को रमजान का पहला रोजा था. 28 फरवरी को रमजान का चांद नजर आने के बाद सऊदी अरब सहित अन्य देशों में उसके अगले दिन से रोजा शुरू हो गया हैं. आज यानी 29 मार्च को इन देशोंमे 29वां रोजा है. ऐसे में कल 30 वां रोजा हो जायेगा और आज चांद देखने की कोशिश की जाएगी.
...