भारत के सबसे महान योद्धाओं में एक थे महाराणा प्रताप सिंह. उनका जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ (राजस्थान) में पिता महाराणा उदय सिंह एवं मां रानी जीवंत कुंवर के परिवार में हुआ था. महाराणा प्रताप सिंह उदय सिंह के 25 पुत्रों में सबसे बड़े थे. महाराणा उदय प्रताप सिंह के निधन के बाद मेवाड़ के 54वें राजा के रूप में उन्हें उत्तराधिकारी बनाया गया था.
...