ऐसी मान्यता है कि दत्त भगवान की 24 गुरुओं ने शिक्षा दी थी और उन्हीं के नाम से दत्त संप्रदाय का उदय हुआ, इसलिए दत्त संप्रदाय द्वारा इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को प्रियजनों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी दत्त जयंती कह सकते हैं.
...