त्रिदेवों के संयुक्त अवतार दत्तात्रेय भगवान के तीन सिर और छह भुजाएं हैं. उनका वाहन श्वान है और गुरुवार उनका प्रिय दिन है. दत्त जयंती के त्योहार को महाराष्ट्र के अलावा दक्षिण भारत में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर अपनों को दत्त जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...