सिंधी समुदाय के लोगों के बीच ऐसी मान्यता प्रचलित है कि भगवान झूलेलाल की पूजा से जीवन में आने वाली हर बाधा दूर होती है और तरक्की की राह आसान होती है. भगवान झूलेलाल की जयंती को सिंधी नव वर्ष के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों से हैप्पी चेटी चंड कह सकते हैं.
...