कार्तिक छठ पूजा की तरह ही चैती छठ पूजा के पर्व को भी चार दिनों तक मनाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है और फिर चौथे दिन ऊषा अर्घ्य के साथ व्रत पूर्ण होता है. आप चैती छठ नहाय-खाय के इन विशेज, एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...