⚡Basoda 2025: बसौड़ा कब है? माता शीतला को क्यों लगाया जाता है बासी भोजन का भोग, जानें इसका महत्व
By Anita Ram
देवी शीतला, माता पार्वती का ही रूप हैं. उन्हें चेचक, खसरा और त्वचा रोग को ठीक करने वाली देवी भी कहा जाता है. बसौड़ा के दिन माता शीतला को बासी भोजन का भोग अर्पित किया जाता है और उसे ही प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है.