गोवत्स द्वादशी यानी बछ बारस को नंदिनी व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गौ माता और बछड़ों को कपड़े और आभूषणों से सजाने के बाद उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन गेहूं और दूध से बनी चीजों का सेवन करने से परहेज किया जाता है. इस अवसर पर आप प्रियजनों संग इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए प्रियजनों को बछ बारस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
...