जैसे-जैसे रमज़ान का पवित्र महीना अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, दुनिया भर के मुसलमान जुमा-उल-विदा की तैयारी कर रहे हैं, जिसे अलविदा जुम्मा (Alvida Jumma) के नाम से भी जाना जाता है, जो ईद-उल-फ़ित्र (Eid-ul-Fitr) से पहले रोज़े का आखिरी शुक्रवार है. इस खास दिन को सामूहिक प्रार्थना, उपदेश और दान-पुण्य के साथ मनाया जाता है...
...