क्षय तृतीया (Akshay Tritiya) जिसे अक्ती (Akti) या अखा तीज (Akha Teej) के नाम से भी जाना जाता है, हर साल हिंदू महीने वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला एक वसंत ऋतु का त्यौहार है. हिंदू कैलेंडर में इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है, इस विश्वास के साथ कि अक्षय तृतीया पर किया गया कोई भी सकारात्मक कार्य या निवेश स्थायी समृद्धि और सफलता की ओर ले जाएगा...
...