अपनी छोटी-बड़ी बीमारियों के निदान के लिए अकसर हम दवाइयां लेते हैं, कभी कैप्सूल तो कभी टैबलेट या सिरप इत्यादि. लेकिन क्या आपने कभी देखा या जानने की कोशिश की है कि कुछ दवाओं पर लाल रंग की पट्टियां (strips) क्यों प्रिंट होती हैं. हम अक्सर इन बातों को नजरअंदाज कर जाते हैं. हमें नहीं पता होता कि ये लाल रंग की पट्टियां महज डिजाइन का हिस्सा होती हैं, अथवा इसके पीछे कोई राज या संदेश भी छिपा होता है.
...