चाणक्य नीति का अध्ययन करके आम आदमी जीवन में सफलता-असफलता, गलत-सही, नीति-अनीति, नैतिक-अनैतिक, धर्म-अधर्म अथवा ज्ञान एवं मूर्खता की पहचान करने में सक्षम हो सकता है. आचार्य के अनुसार जो व्यक्ति उपरोक्त बातों का पारखी होता है, वह कभी मुश्किलों में नहीं पड़ता.
...