हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. इस पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. इससे व्रत और पर्वों की मूल तिथि एवं समय का पता चलता है. पंचांग के जरिए ग्रहों एवं नक्षत्रों की सही स्थिति देखने के बाद किसी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त काल की घोषणा की जाती है
...