⚡आज गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा के साथ करें ये उपाय! साथ ही जानें शुभ-अशुभ एवं राहु काल तथा शुभ मुहूर्त इत्यादि के बारे में!
By Rajesh Srivastav
ज्योतिष के पांच अंगों तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र के मिलन से बने पंचांग से हमें दिन की हर काल के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं, और उसी के अनुसार हम पूरे दिन की कार्य प्रणाली तैयार कर शुभ एवं मंगल कार्यों को अंजाम देते हैं.