⚡हाई-टेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, मान-मनौवल के बाद उतरने की कर रहा था कोशिश, इसी बीच लग गया करंट; जानें फिर क्या हुआ
By Nizamuddin Shaikh
कर्नाटका के चामराजनगर जिले के कोल्लेगाल तालुक स्थित मधुवनहल्ली गांव से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक मंगलवार को किसी बात से नाराज होकर हाई-टेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. नीचे उतरने के दौरान उसकी जन चली गई.