19 साल की लड़की द्वारा 'आंटी' कहते जाने पर अधेड़ उम्र की एक महिला ने एटा जिले की सड़क पर खासा ड्रामा किया. यह घटना मंगलवार की शाम की है. एटा के बाबूगंज बाजार में 'करवा चौथ' की पूर्व संध्या पर खासी हलचल थी, तभी 19 साल की लड़की भीड़ के बीच अपने लिए रास्ता बनाने की कोशिश कर रही थी. उसने विनम्रता से 40 वर्षीय महिला से एक्सक्यूज मी आंटी कह दिया.
...