⚡ 'मैं और मेरे साथी जस्टिस हैरान थे...', सुप्रीम कोर्ट में हुए जूता फेंकने की घटना पर बोले CJI गवई
By Vandana Semwal
देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) में हुई ‘जूता फेंकने’ की घटना के बाद बी. आर. गवई ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत हैरान थे, लेकिन अब उनके लिए यह एक भूला हुआ अध्याय बन चुका है.