⚡आरोपी की प्राइवेट ऑडी इस्तेमाल करते थे देहरादून के जिला जज, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड
By Snehlata Chaurasia
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को देहरादून के जिला न्यायाधीश प्रशांत जोशी को निलंबित कर दिया है. जज पर आरोप हैं कि उनके पास सरकारी कार होने के बावजूद वो एक मुलजिम की ऑडी कार से देहरादून-मसूरी कैंप कोर्ट के लिए यात्रा करते थे.