दरअसल लालिपुर के थाना मड़ावरा क्षेत्र के धुरवारा गांव में एक शख्स ने इसलिए आत्महत्या कर ली. क्योंकि उसकी पत्नी ने चौथी बार बेटी को जन्म दिया. चौथी बेटी के जन्म की खबर सुनकर पिता विनोद को ऐसा झटका लगा कि उसने किटनाशक दवा का सेवन कर लिया और अपनी जान दे दी. विनोद को अपने वंश की चिंता सताने लगी थी. उसे एक बेटे की चाह थी. लेकिन चौथी बेटी के जन्म लेने पर वो टूट गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. वहीं, इस घटना के बाद पूरे परिवार सदमे में है. एक तरफ जहां छोटी सी बच्ची की किलकारी गूंज रही थी वहीं लोगों आंखो से मातम के आंसू बह रहे थे.
...