कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संकट अभी तक टला नहीं है. इसलिए इससे बचने की हर मुमकिन कोशिशों को जारी रखें. जरा सी लापरवाही और परिणाम बेहद दुखदाई हो सकता है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद Firozabad) से सामने आया है. जहां पर एक शादी के बाद खुशियों के बजाय मातम पसर गया. दरअसल शादी के बाद परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल थे. शादी के बाद 4 दिसंबर को दुल्हे की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इनकी शादी 25 नवंबर को हुई थी. उसके बाद दुल्हन और सास समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए.
...