⚡अमेरिका-ब्रिटेन के शरण देने से इनकार के बाद शेख हसीना की दूसरे दिन भी भारत में बीती रात, जानें आगे का उनका क्या होगा प्लान
By Nizamuddin Shaikh
बांग्लादेश छोड़ने और पीएम पद गवानें के बाद शेख हसीना सोमवार दोपहर बाद अपनी जान बचाकर भारत आ पहुंची. जहां से उन्हें अमेरिका या फिर लंदन जाना लेकिन दोनों देशों से उन्हें शरद देने के लिए हरी झंडी नहीं मिलने पर फिलहाल उन्हें भारत में ही रूकना पड़ा हैं.