एक चौंकाने वाली घटना में, कानपुर (Kanpur) के बिठूर (Bithoor) पुलिस थाने के स्टेशन अधिकारी को एक कार का इस्तेमाल करते हुए पाया गया है जो 2018 में चोरी हुई थी. स्टेशन ऑफिसर कौशलेंद्र प्रताप सिंह (Koshlendra Pratap Singh) हैं, जो 3 जुलाई को हुई बिकरू (Bikaroo) घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों में से एक थे.
...