भारत एक ऐसा देश है जहां पर गाय को मां का दर्जा दिया जाता है. यहां की पूजा भगवान की भांति होती है. लोग आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. लेकिन आपको यकीन होगा कि कोई गाय के बछड़े को अपना बेटा बना लें. हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) का है. जहां पर एक निसंतान दंपत्ति (Childless Couple) ने बछड़े (Calf ) को गोद लेने के बाद उन्होंने उसका एक मुंडन समारोह (Mundan Ceremony) का आयोजन किया. इस मुंडन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण दिया और लोग उसमें शामिल भी हुए. इस दौरान पंडित ने पूरे रीतिरिवाज से पूजा अर्चना की और मां-पिता और बेटे बछड़े को आशीर्वाद दिया.
...