⚡FIR दर्ज होने के बाद यूपी बोर्ड ने 'पेपर लीक' होने से किया इनकार
By IANS
यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगरा के फतेहपुर में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 'प्रश्न पत्र लीक' होने की बात से साफ इनकार किया है. दरअसल, बीते दिनों 12वीं का गणित और बॉयलोजी का प्रश्न पत्र लीक हो गया था.