⚡औरेया से ट्रांसफर होने पर वृद्धाश्रम पहुंचीं SP चारू निगम, फूटफूट लगी रोने, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो
By Nizamuddin Shaikh
तेज तर्रार IPS ऑफिसर चारू निगम का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो जिले के एक वृद्धाश्रम का हैं. जहां पर वे वृद्धाश्रम में रहने वाले पुरुष के साथ वृद्धा महिलाओं से मिलने के दौरान खुद फूट-फूटकर रोने लगी.