माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सदस्यता सेवा ट्विटर ब्लू ने एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप के नेविगेशन बार को कस्टमाइज करने की अनुमति दी है. यह सुविधा, जो पहले केवल आईओएस पर एप्पल डिवाईसों पर उपलब्ध थी, यूजर्स को स्पेस आइकन से छुटकारा पाने और यदि वे चाहें तो कुछ अन्य टैब हटाने देती हैं.
...