⚡नई दिल्ली में हुए ट्रिपल मर्डल मामले में तीनों शवों का किया गया अंतिम संस्कार, आरोपी बेटा गिरफ्तार
By IANS
दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में बीते 4 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डल मामले में शुक्रवार को तीनों शवों का गांव खेड़ी तलवाना में अंतिम संस्कार किया गया. पति-पत्नी दोनों को एक ही चिता पर लिटाया गया जबकि बेटी की चिता अलग बनाई गई.