तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अदालत 28 साल बाद सिस्टर अभया मर्डर (Sister Abhaya) केस मामले में अपना फैसला सुनाने वाली है. शुरुआत में, इस मामले को स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने आत्महत्या करार दिया था और खारिज किया गया था, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था. जिसके बाद लगभग 30 वर्षों में जो केस का ट्रायल चला है, 177 गवाहों में से कई की मौत हो गई है. मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने साल 2008 में कोट्टूर, पूथरुकायिल और सेफी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. सोफिया को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे.
...