⚡हमीरपुर के ब्रिज से नहीं जाने दी गई एम्बुलेंस. बेटे ने परिजनों के साथ मां के शव को एक किलोमीटर तक लेकर चला.
By Team Latestly
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सिस्टम की संवेदनहीनता का एक वीडियो सामने आया है. जहांपर के बेटा जो अपने मां के शव को एम्बुलेंस से गांव ले जा रहा था. उसे पुल पर रोक दिया गया. बताया गया कि पुल का निर्माणकार्य शुरू है.