⚡झांसी में मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में 18 दिन से सड़ती रही लाश. फिर ड्राइवर ने कराया अंतिम संस्कार.
By Shamanand Tayde
झांसी से ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जिससे इंसानियत शर्मसार हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो झांसी के मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी से सामने आया है. जहांपर 18 दिनों तक लाश सड़ती रही. इसके बाद एक ड्राइवर ने इसे उठाकर इसका अंतिम संस्कार करवाया.