⚡संत अन्नामय्या की मूर्ति पर सांता क्लॉज की टोपी पहनाने से बढ़ा तनाव
By Shivaji Mishra
आंध्र प्रदेश के तिरुमला में प्रसिद्ध संत और कवि श्रीअन्नामाय्या की मूर्ति पर सांता क्लॉज की टोपी पहनाने से टेंशन का माहौल है. मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता अन्नामय्या की मूर्ति के पास पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.