⚡27 साल के यात्री को संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के बाद दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान को कराची में उतारा गया
By IANS
अहमदाबाद से दुबई जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान में मंगलवार रात एक यात्री को "संदिग्ध दिल का दौरा" पड़ने के बाद को विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया.