⚡South Korea: निर्माणाधीन होटल में लगी आग, 6 की मौत, 25 घायल
By IANS
दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक होटल निर्माण स्थल पर आग लगने से छह श्रमिकों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. बुसान अग्निशमन मुख्यालय के अनुसार, आग लगभग सुबह 10:50 बजे (स्थानीय समय) निर्माणाधीन बनयान ट्री होटल में लगी.