मदुरै सेंट्रल जेल में सेवा दे रहे 10 वर्षीय लैब्राडोर रिट्रीवर 'एस्ट्रो' का शुक्रवार को निधन हो गया. एस्ट्रो एक डीएसपी (डॉग सर्विस पुलिस) रैंक के सदस्य था और जेल परिसर में मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के मामलों का पता लगाने में अहम भूमिका निभाता था.
...