ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार सात भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश भेज रही है. इसमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद, जेडीयू के संजय कुमार झा, भाजपा के बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेडीयू से सांसद संजय झा ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
...