⚡निचले स्तरों से रिकवर होकर 76,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही तेजी
By IANS
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में निचले स्तरों से मजबूत रिकवरी देखी गई. हालांकि, सत्र के अंत में सेंसेक्स 122.52 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 76,171.08 और निफ्टी 26.5 अंक या 0.12 प्रतिशत फिसलकर 23,045.25 पर था.