⚡झारखंड के चतरा जिले में रोजाना स्कूल जाने के लिए उफनती नदी पार करते है छात्र.
By Team Latestly
देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू है.ऐसे में कई ग्रामीण भागों के पुल बारिश के कारण बह गए है तो वही कई जगहों पर पुल नहीं होने की वजह से स्कूली छात्रों को उफनती हुई नदियां या नाले पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है.