सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 93 कर्मियों को 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई जिनमें 11 को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है. इन पुरस्कारों में दो कीर्ति चक्र (एक मरणोपरांत), 14 शौर्य चक्र (तीन मरणोपरांत), सेना पदक (वीरता), 66 सेना पदक, दो नौसेना पदक (वीरता) और आठ वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं.
...