रणथंभौर ने अपनी सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित बाघिन एरोहेड (T-84) को हमेशा के लिए खो दिया. 14 साल की उम्र में 18 जून 2025 को एरोहेड (Arrowhead) ने अपनी आखिरी सांस ली. खास बात यह रही कि उसकी बेटी को दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजने के कुछ ही घंटों बाद उसकी मृत्यु हुई.
...