देश

⚡शादी की सालगिरह पर पति ने दिया पत्नी को अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन

By Manoj Pandey

प्यार मोहब्बत में अक्सर लोग चांद तारे तोड़कर लाने की बात करते हैं. लेकिन पहले ये सब बात सिर्फ कहने वाली बातें लगती थी. लेकिन अब ये सच हो गया है कि आप चाहें तो चांद पर भी जगह खरीद सकते हैं. कई लोगों ने चांद पर जगह खरीद भी लिया है. कुछ ऐसा ही राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में रहने वाले धर्मेंद्र अनीजा (Dharmendra Anija) ने कर दिखाया. धर्मेंद्र ने शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) पर अपनी पत्नी सपना अनीजा (Sapna Anija) को चांद पर तीन एकड़ जमीन ( Land on The Moon) खरीद के सरप्राइज गिफ्ट दिया. धर्मेंद्र ने यह गिफ्ट अपनी पत्नी सपना अनीजा को शादी के आठवें सालगिरह के दिन गिफ्ट किया. वहीं, गिफ्ट में चांद पर जगह मिलने ने सपना अनीजा बेहद खुश हैं.

...

Read Full Story