⚡राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: 'पेंशन कोई खैरात नहीं, बल्कि कर्मचारी का हक है'; नाता विवाह को दी मान्यता
By Anita Ram
राजस्थान हाई कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में 'नाता विवाह' को वैध मानते हुए एक विधवा को 24 साल का बकाया पेंशन एरियर 9% ब्याज के साथ भुगतान करने का आदेश दिया है. अदालत ने स्पष्ट किया कि पेंशन सरकार की दया नहीं, बल्कि कर्मचारी की अर्जित संपत्ति है.