राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota District) का जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) एक बार फिर बच्चों की मौत के लिए सुर्खियों में आ गई है. कोटा के जेके लोन अस्पताल में 24 घंटों के भीतर 9 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. 5 मृतक शिशुओं ने बुधवार और 4 ने गुरुवार को दम तोड़ा था. इन सभी मृतक शिशुओं की उम्र 1 से 7 दिन के बीच थी. वहीं, घटना के बाद जेके लोन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, एस सी दुलारा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 9 नवजात शिशुओं में से 3 को मृत लाया गया था, 3 को जन्मजात बीमारियां और 2 मामले थे. घटना के बाद जिला के कलेक्टर (District Collector) ने मामले की जांच के लिए जांच समिति बनाने का फैसला लिया.
...