देश

⚡कोटा जेके लोन अस्पताल में फिर हुई 9 नवजात शिशुओं की मौत, पिछले साल गई थी 100 से ज्यादा बच्चों की जान

By Manoj Pandey

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota District) का जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) एक बार फिर बच्चों की मौत के लिए सुर्खियों में आ गई है. कोटा के जेके लोन अस्पताल में 24 घंटों के भीतर 9 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. 5 मृतक शिशुओं ने बुधवार और 4 ने गुरुवार को दम तोड़ा था. इन सभी मृतक शिशुओं की उम्र 1 से 7 दिन के बीच थी. वहीं, घटना के बाद जेके लोन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, एस सी दुलारा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 9 नवजात शिशुओं में से 3 को मृत लाया गया था, 3 को जन्मजात बीमारियां और 2 मामले थे. घटना के बाद जिला के कलेक्टर (District Collector) ने मामले की जांच के लिए जांच समिति बनाने का फैसला लिया.

...

Read Full Story