राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा है कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं. जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं. किसे मिले अच्छे दिन?
...