By IANS
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर शनिवार को फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में लिखा गया, "नायक नहीं, खलनायक हूं मैं." पोस्टर में स्पष्ट रूप से यह भी लिखा है, "हां, मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान."
...